We Women Want Conclave: एक्टिग के मामले में अपना लोहा मनावा चुकी जानी मानी अभीनेत्री रसिका दुग्‍गल (Rasika Dugal) ने वी वीमेन वांट कॉन्क्लेव में अपने जीवन और काम से जुड़े बहुत सारे मुद्दो पर खुलकर बात की है। बता दें इस दौरान दुग्गल ने अपने आने वाले शो दिल्ली क्राइम सीजन 3 को लेकर भी कुछ बाते बताई। साथ ही साथ वी वीमेन वांट के महिला दर्शकों को अपने तरफ एक खास संदेश भी दिया। इतना ही नहीं इस दैरान दुग्‍गल ने बताया कि वो अपने काम को लेकर बेहद डेडिकेटेड हैं और यहि वजह है कि उन्हे शक्ति अपने काम से मिलती है।

“अपने गलतियों से सिखने का हिमत रखिए”

महिलाओं को क्या  संदेश देना चााहेंगी इस सवाल पर रसिका ने कहा “कोई ऐसा पाथ नहीं है जिसे आपको फॅालो करना चाहिए या नहीं करना चाहिए आप अपने हिसाब से आगे बढ़ते रहिए। हमेशा सिखते रहिए अपने गलतियों से सिखने का हिम्मत रखिए आपको अपना रास्ता मिल जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं अपने इस जर्नी को इंजॉय कीजिए।”

यहां देखें पूरा इंटरव्यू 

 

OTT पर अच्छे तरीके से परोसा जाता है स्टोरी

OTT ने आपके करियर को एक नया उड़ान दिया जैसे सवाल पर रसिका दुग्‍गल कहती हैं। हां मेरे जीवन में इस वजह से बहुत बदलाव आए हैं लेकिन इस वजह से नहीं कि दर्शक अलग बल्कि OTT स्टोरी बेहद अच्छी होती है।

Delhi Crime season 3 को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

Delhi Crime season 3 बहुत जल्द दर्शकों तक आने वाली है जैसे सवाल पर रसिका दुग्‍गल का कहना है कि वो अभी रिलीज नहीं हो रही बल्कि हम उसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू करने वाली हैं। ये एक बहुत ही अच्छा शो है। इसके पहलेे सिजन को लोगों ने बहुत पसंद किया था क्योंकि उसके रिसर्च में 4 साल लगे थे। इस शो के स्टोरी को दर्शकों के सामने वेल रिसर्च औऱ बहुत ही अच्छे तरीके से परोसा जाता है। हालांकि ये अनाउनस हो गया है लेकिन इसे बनने में अभी बहुत समय लगेगा क्योंकि हम इस स्टोरी पर अच्छा काम करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें – We Women Want Conclave: खाना, नींद और रिश्ते, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताए अच्छे सेहत के राज