इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के संबंध में बड़ा ही रोचक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कॉन्ग्रेस पहले जनसंख्या नियंत्रण बिल लेकर आई होती तो वह चार बच्चे नहीं करते। उन्होंने कहा की कॉन्ग्रेस ने देश पर लंबे समय तक शासन किया। इस दौरान पार्टी को इसे लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए थी।

रवि किशन ने कहा, “मैं इस कार्यक्रम से निकलकर सीधा पार्लियामेंट में बिल पेश करने जा रहा हूँ।” आजतक के एक कार्यक्रम में रवि किशन से जब यह पूछा जाता है कि उनके चार बच्चे हैं और वह इसे कैसे डिफेंड करेंगे, वीडियो के 20:00 मिनट में उन्हें कहते सुना जा सकता है, ”मेरे चार बच्चे हैं और मैंने उनकी परवरिश की है। उनके परवरिश के टाइम मैंने काफी स्ट्रगल किया। मेरी पत्नी लंबी और छरहरी थी। हर बच्चे के डिलीवरी के बाद वाइफ के शरीर को बिगड़ते हुए देखा। अब जब मैं उनको देखता हूँ तो सॉरी फील करता हूँ।”

यूनिफार्म सिविल कोड नहीं लाने पर कांग्रेस को घेरा

जानकारी दें, इसके बाद एंकर चित्रा त्रिपाठी पूछती हैं कि चाहे जो कुछ भी हो, अब लोग तो यही बोलेंगे कि अपना तो कर लिए और दूसरे को रोक रहे हैं, इसपर रवि किशन कहते हैं, “मेरे 4 बच्चे हैं, ये कोई गलती नहीं है, अगर कॉन्ग्रेस ये बिल लेकर आती, अगर कानून बना होता, तो हम 4 बच्चे नहीं करते। इसके लिए कॉन्ग्रेस दोषी है। उनकी सरकार थी, हम जागरूक नहीं थे। उन्हें इस मामले में गंभीर होना चाहिए था।”

रवि किशन ने आगे कहा, “चीन और अन्य देशों ने जनसंख्या पर नियंत्रण किया। चीजों को सही किया। अगर हम अपने देश के संदर्भ में बात करें तो इस देश को चलाना बड़ी बात है। अगर कॉन्ग्रेस ने आने वाली पीढ़ियों को लेकर सोचा होता, तो हमें जो स्ट्रगल नहीं करना पड़ रहा है वह नहीं करना पड़ता।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि देश की आबादी 135 करोड़ है और प्रधानमंत्री जी 80 करोड़ की आबादी को कोविड के बाद मुफ्त में अनाज दे रहे हैं। इसके आलावा भी कई सारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।

मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस को घेरा

भाजपा संसद ने बीजेपी की उपलब्धियों पर कहा, “अब चीजें सही हो रही हैं। देश में फाइटर हेलिकॉप्टर बन रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक किया जा रहा है। हम आईएनएस विक्रांत बना रहे हैं। जीडीपी में हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। कोरिडोर भी बन रहा है तो एम्स भी बन रहा है। प्रभु राम का मंदिर भी बन रहा है तो सड़कें भी बन रही हैं।” इसी बीच जब वहाँ बैठे दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने जब रवि किशन के चार बच्चे होने को गलती बताया तो रवि किशन ने फिर कहा यह गलती नहीं है। इसको गलती नहीं कह सकते हैं। कॉन्ग्रेस अगर बिल लाती तो ऐसा होता ही नहीं।