इंडिया न्यूज़: (Ravi Kishan Sensational Claim On Casting Couch) अभिनेता और नेता रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अपने अभिनय के साथ अपनी राजनीति के बलबूते लोगों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा है। वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में बड़ा खुलासा किया है। रवि किशन ने इंटरव्यू के दौरान कहा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती ने उनसे फिल्म में काम करने के बदले कुछ ऐसा करने के लिए कहा जो बिल्कुल सही नहीं था।

आखिर क्या हुआ रवि किशन के साथ

रवि किशन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनको एक फिल्म में काम करने का मौका मिला था लेकिन उसके बदले उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। रवि किशन के मुताबिक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह सब बहुत आम बात है लेकिन कास्टिंग काउच से वह अपने आप को बचाने में कामयाब रहे और अब वह महिला का नाम नहीं ले सकते जिसने यह सब किया था क्योंकि अब वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती बन चुकी है। रवि किशन ने इंटरव्यू में कहा कि ऐसा इंडस्ट्री में आमतौर पर होता है लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब हुआ क्योंकि मेरे पिता हमेशा कहते थे कि अपना हर काम पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए और मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हो और अपने बलबूते काम कर सकता हूं इसलिए मैंने कॉम्प्रोमाइज के लिए मना कर दिया रवि किशन ने आगे इंटरव्यू में कहा कि उस महिला ने मुझे रात में कॉफी पीने के लिए घर बुलाया था। मैंने सोचा कि रात के समय कौन सी कॉफी पी जाती है। जिससे मुझे यही कॉफी का मतलब कुछ और लगा और मैंने उन्हें मना कर दिया और पर उन्होंने आगे भी कई बार कोशिश की थी लेकिन मैं अपने आप को इस चीज से बाहर निकालने में कामयाब हुआ।

रवि किशन की करियर की शुरुआत

काफी कम लोगों को पता है कि रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में काम करने से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए थे। रवि किशन ने अपना डेब्यू 1992 में फिल्म पितांबर से किया था और हाल फिलहाल ही उन्होंने 2022 में रिलीज हुई लव यू लोकतंत्र और नेटफ्लिक्स की सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर में काम किया है। इसके अलावा रवि किशन कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जिसमें आर्मी, हेराफेरी, तेरे नाम, लक एजेंट, विनोद और मुक्काबाज जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े: करिश्मा का छूटा साथ तो अक्षय खन्ना है अब तक कुंवारें, कहा लाइफटाइम एक रिश्तें में रहना मुशकिल