Top News

Ravi Kishan Sensational Claim On Casting Couch: रवि किशन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कॉम्प्रोमाइज की सुनाई कहानी, कहा बिग शॉट महिला ने फिल्म के बदलें रखी थी शरत

इंडिया न्यूज़: (Ravi Kishan Sensational Claim On Casting Couch) अभिनेता और नेता रवि किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह अपने अभिनय के साथ अपनी राजनीति के बलबूते लोगों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा है। वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में बड़ा खुलासा किया है। रवि किशन ने इंटरव्यू के दौरान कहा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती ने उनसे फिल्म में काम करने के बदले कुछ ऐसा करने के लिए कहा जो बिल्कुल सही नहीं था।

आखिर क्या हुआ रवि किशन के साथ

रवि किशन ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनको एक फिल्म में काम करने का मौका मिला था लेकिन उसके बदले उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। रवि किशन के मुताबिक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह सब बहुत आम बात है लेकिन कास्टिंग काउच से वह अपने आप को बचाने में कामयाब रहे और अब वह महिला का नाम नहीं ले सकते जिसने यह सब किया था क्योंकि अब वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती बन चुकी है। रवि किशन ने इंटरव्यू में कहा कि ऐसा इंडस्ट्री में आमतौर पर होता है लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब हुआ क्योंकि मेरे पिता हमेशा कहते थे कि अपना हर काम पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए और मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हो और अपने बलबूते काम कर सकता हूं इसलिए मैंने कॉम्प्रोमाइज के लिए मना कर दिया रवि किशन ने आगे इंटरव्यू में कहा कि उस महिला ने मुझे रात में कॉफी पीने के लिए घर बुलाया था। मैंने सोचा कि रात के समय कौन सी कॉफी पी जाती है। जिससे मुझे यही कॉफी का मतलब कुछ और लगा और मैंने उन्हें मना कर दिया और पर उन्होंने आगे भी कई बार कोशिश की थी लेकिन मैं अपने आप को इस चीज से बाहर निकालने में कामयाब हुआ।

रवि किशन की करियर की शुरुआत

काफी कम लोगों को पता है कि रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में काम करने से पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए थे। रवि किशन ने अपना डेब्यू 1992 में फिल्म पितांबर से किया था और हाल फिलहाल ही उन्होंने 2022 में रिलीज हुई लव यू लोकतंत्र और नेटफ्लिक्स की सीरीज खाकी द बिहार चैप्टर में काम किया है। इसके अलावा रवि किशन कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जिसमें आर्मी, हेराफेरी, तेरे नाम, लक एजेंट, विनोद और मुक्काबाज जैसी फिल्में शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े: करिश्मा का छूटा साथ तो अक्षय खन्ना है अब तक कुंवारें, कहा लाइफटाइम एक रिश्तें में रहना मुशकिल

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago