इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर एक बयान दिया है,जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। शास्त्री के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलकर सबके मुंह बंद कर दिए हैं। सबके मुंह बंद करने की बात का इशारा इस तरफ है जब कोहली अपनी फॉर्म को लेकर बुरे दौर से गुजर रहे थे। ज्ञात हो, शास्त्री जब टीम इंडिया के कोच थे, तो विराट कोहली के साथ उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग रही और मौजूदा दौर में भी रवि शास्त्री विराट कोहली के बहुत करीब माने जाते हैं।
इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जब मैं विराट कोहली की पारी देख रहा था, तो बिल्कुल भी हैरान नहीं था। मुझे पता था कि विराट कोहली का बल्ला गरजेगा और मैं सिर्फ इस वक्त का इंतजार भी कर रहा था। शास्त्री ने कहा ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के रिकॉर्ड पर आप नजर डाले तो यहां के मैदान उन्हें बहुत रास आते है और विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर खेलना बेहद पसंद है।’
रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखा जाए तो वह भी बहुत शानदार रहा है।’ रवि शास्त्री ने विराट कोहली पर सवाल उठाने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा, ‘विराट पर मीडिया, आलोचकों और सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने बहुत दबाव बनाया था, लेकिन अब उन्होंने बताया दिया कि आखिर विराट कोहली कौन हैं? उन्होंने सबके मुंह बंद कर दिए है।’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली ने हारिस रऊफ की गेंदों पर जो दो छक्के लगाए थे, वो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से लगाए गए सबसे बेहतरीन शॉट्स में से एक हैं। शास्त्री ने विराट की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हुए आगे कहा विराट कोहली के उन दो छक्कों की तुलना 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के शोएब अख्तर पर लगाए गए छक्कों से की जा सकती है। विराट कोहली के दो छक्के लंबे समय तक मेरे जहन में ताजा रहेंगे।’
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…