इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्व कप के बाद कुछ दिनों का ब्रेक दिया गया है। ज्ञात हो, वीवीएस लक्ष्मण 18 नवंबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कोच और वर्तमान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने द्रविड़ को लगातार ब्रेक देने की रणनीति से अपनी असहमति जताते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों और कोच के बीच संबंध प्रभावित हो सकता है।

शास्त्री ने द्रविड़ के ब्रेक को लेकर उठाए सवाल

आपको बता दें , भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वेलिंग्टन में शास्त्री ने कहा, ” मैं ब्रेक लेने में विश्वास नहीं रखता। मैं अपनी टीम को समझना चाहता हूं, मैं अपने खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं और मैं टीम को नियंत्रण में रहना चाहता हूं। आपको इतने ब्रेक की क्या जरूरत है? आपको आईपीएल के दौरान 2-3 महीने मिलते हैं। यह आपके लिए कोच के रूप में आराम करने के लिए काफी है। मुझे लगता है कि इसके बाद कोच को हमेशा टीम के साथ होना चाहिए, चाहे वह कोई भी हो।”

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट स्पेशलिस्ट की जरुरत

शास्त्री ने आगे लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट स्पेशलिस्ट की आवश्यकता को लेकर लक्ष्मण के विचारों से भी सहमति जताई। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि आगे ऐसा ही होगा। वीवीएस सही है। वे विशेषज्ञों की पहचान करेंगे, खासकर युवाओं को क्योंकि आगे जाकर यही मंत्र होगा। अब से दो साल में भारतीय टीम को शानदार फील्डिंग साइड बनाने इन युवाओं के लिए भूमिका निर्धारित करने पर ध्यान होना चाहिए, ताकि वे निर्भिक क्रिकेट खेल सकें।”

स्प्लिट कैप्टेंसी की पैरवी शास्त्री ने की

भविष्य को देखते हुए शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट के लिए स्प्लिट कैप्टेंसी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “अगर रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में कप्तानी कर रहे हैं, तो एक नए टी20 कप्तान तलाशन में कोई हर्ज नहीं है। अगर वह हार्दिक पांड्या हैं, तो कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि क्रिकेट इतना हो रहा है कि एक खिलाड़ी के लिए खेल के तीनों प्रारूपों को खेलना कभी भी आसान नहीं होगा।”