खेल डेस्क/नई दिल्ली (RCB vs LSG Live: RCB would like to forget their previous defeat and win against Lucknow): आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज का यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां आरसीबी अपनी पिछली हार को भुला कर लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर एलएसजी अपनी पिछली जीत को बरकरार रखते हुए आज का मैच भी जीतना चाहती होगी।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11
- लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11
- मार्क वुड और कोहली पर नजर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सब्स्टीट्यूट्स
कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, माइकल ब्रेसवेल।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।
लखनऊ सुपर जायंट्स सब्स्टीट्यूट्स
आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स।
मार्क वुड और कोहली पर नजर
लखनऊ के गेंदबाज मार्क वुड की आज टीम में एक बार फिर वापसी हुई है। पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ वुड टीम में शामिल नहीं थे। वुड का फॉर्म इस सीजन काफी प्रभावित करने वाला रहा है। वुड ने इस आईपीएल सीजन का पहला 5 विकेट हॉल को अपने नाम किया है।
वहीं दूसरी ओर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस बार अपने फॉर्म में नजर आ रहे है। कोहली ने पहले मुकाबले में नाबाद 82 रन बनाए थे, वहीं दूसरे मुकाबले में कोहली सिर्फ 21 रन ही बना पाएं थे। आरसीबी को आज भी कोहली से एक शानदार पारी की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें :- IPL 2023 Points Table: जानिए किस टीम का है पॉइंट्स टेबल में दबदबा,कौन सी टीमें अबतक खाता खोलने में रही हैं नाकाम