TNUSRB SI Recruitment 2023: पुलिस विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगो के लिए ये खबर खास है। तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNUSRB) में सब-इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस के लिए भर्ती निकाली गई है। जो उम्मीदवार इन पदों में कार्य करने की इच्छा रखते हैं। वह इसमे अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इसकी आवेदन तिथि  01 जून, 2023 से लेकर 30 जून, 2023 तक है। इन पदों के चयन के लिए लिखित परीक्षा अगस्त, 2023 में आयोजित की जाएगी। इसमे  कुल 621 पद खाली है।

शैक्षिक योग्यता

इसमे भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10+2+3/4/5 पैटर्न या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के मामले में 10+3+2/3 पैटर्न में डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य  है।

वेतन

उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें वेतन के तौर पर 36,900 रुपये से 1,16,600 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी।

ये भी पढ़े-  APSSB में 1370 पदों पर निकाली भर्ती इस डेट से होंगे आवेदन शुरू, 63 हजार मिलेगी सैलरी