India News (इंडिया न्यूज़), CBI Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने मैनेजर स्केल 2 (मेनस्ट्रीम) के पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। इसमें भर्ती होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लाया है। जो अभ्यर्थी इसमें भर्ती होना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से सीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 तक तय की गयी है।
शैक्षिक योग्यता
इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने CAIIB में भी उत्तीर्ण हो। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 31 मई 2023 के अनुसार 32 साल से अधिक नहीं होनी जरुरी है।
आवेदन प्रक्रिया
- CBI में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा।
- फिर आपको इस भर्ती का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसपर आपको पहले Click here for New Registration पर क्लिक करना होगा और पंजीकरण कर लेना है।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
आवेदन शुल्क
आवोदने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस जमा करना होगा। जिसके बिना आवेदन नही कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला वर्ग के लिए आवेदन फीस 175 रुपये के साथ GST तय की गई है। वही अन्य सभी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपये है।
ये भी पढ़े- NPCIL Recruitment 2023:एनपीसीआईएल में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई भर्ती, यहां से करें आवेदन