CRPF Recruitment 2023:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी में 212 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसके मुताबिक इन भर्तियों में रेडियो ऑपरेटर, क्रिप्टो, टेक्निकल और सिविल विभागों में सब-इंस्पेक्टर के कुल 51 पद और इसकी तरह अन्य विभाग जैसे टेक्निकल और ड्राफ्ट्समैन विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 161 पदों भर्ती निकाली गई है। इच्छुक एवं योग का उम्मीदवार 1 मई से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तारीख
सीआरपीएफ में आवेदन की शुरुआती तारीख 1 मई 2023 से लेकर इसकी आखिरी तिथि 21 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
सब-इंस्पेक्टर में आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथ्स, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। एसआई क्रिप्टो के लिए मैथ्स और फिजिक्स में ग्रेजुएशन होना जरुरी है। एसआई टेक्निकल और सिविल में आवेदन के लिए सम्बन्धित ट्रेड में बीटेक पास होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सीआरपीएफ में ग्रुप बी और ग्रुप सी के आवेदन के लिए उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल भर्ती पोर्टल rect.crpf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म को भर के अपना से आवेदन कर सकते है।