इंडिया न्यूज़: (Sarkari naukari) भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मे निकाली गयी भर्ती। इसमे यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार, 75 यंग प्रोफेशनल्स की संविदा के आधार पर भर्ती कराई जानी है। इसकी समय -सीमा एक वर्ष बताया गया है।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इसमे भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से जर्नलिज्म या मास कम्यूनिकेशन, लिटरेचर एवं क्रिएटिव राइटिंग में मास्टर्स डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास इससे संबंधित कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है ।
क्या है उम्र सीमा और अंतिम तिथि?
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मे भर्ती की तिथि 8 मई तक है और उम्मीदवारों को इसमे भर्ती के लिए उम्र-सीमा अधिक से अधिक 32 वर्ष होना चाहिए।
क्या है आवेदन प्रक्रिया?
इसमें भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जायेगी। उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, mib.gov.in पर जाकर एमआईबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।