India News(इंडिया न्यूज़), NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। कुल 183 पदों पर भर्ती कराई जानी है। इसके लिए अभ्यर्थी को एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.npcil.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। उम्मीदवार को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 8वीं/ 10वीं/ 12वीं/ उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके साथ अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
सिलेक्शन प्रक्रिया
इसमें भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी को आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को ही केवल अगले चरण के लिए बुलाया जएगा। आयु में बड़े अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया में प्राथमिकता रहेगी। चयनित लोगों के लिए एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग दिया जाएगा।
क्या रहेगा वेतन?
इन पदों पर भर्ती होने के बाद अभ्यर्थी को स्टाइपेंड प्रदान दिया जाएगा। एक साल की आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रति माह और दो वर्ष के आईटीआई कोर्स किये हुए उम्मीदवार को 8855 रुपये प्रति महीने दिया जाएगा।
ये भी पढे़- MPPEB Patwari Result 2023: एमपी पटवारी के भर्ती का रिजल्ट हुआ घोषित, जल्द चेक करें अपना रिजल्ट