India News (इंडिया न्यूज़), AIIMS Bhubaneswar Recruitment 2023: एम्स में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भुवनेश्वर ने ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। जिसमें भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं
आधिकारिक सूचना
बता दें कि ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर द्वार जारी अधिसुचना के अनुसार कुल 755 पदों पर भर्तियां होनी है। जिसमें ग्रुप बी के 186 और ग्रुप सी के 589 पोस्ट पर भर्ती होगी। इसके आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है। यह अधिसूचना 1 जुलाई, 2023 को जारी हुई थी। अपना आवेदन करने से उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, फिर आवेदन करें, क्योंकि गड़बड़ी आने के बाद आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
क्या है भर्ती फीस?
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी अभ्यर्थी को 3000 रुपये का फॉर्म फीस देना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए 2400 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी। एक बार जमा किया गया आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं मिलेगा। एम्स भुवनेश्वर ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
ये भी पढ़े- ISRO के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में कुल 61 पदों पर निकाली गई भर्ती, जानिए क्या है अंतिम तिथि