India News (इंडिया न्यूज़), Railway Apprentice: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली के लिए अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। इस भर्ती के लिए 904 पदों को खाली किया गया है। इच्छुक उमीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आरआरसी ने अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए उम्मीदवार को साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
शैक्षिक योग्यता
इसमें भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं या इसके समकक्ष (10+2 एग्जामिनेशन सिस्टम) उत्तीर्ण का रिजल्ट होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए। जिसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होना चाहिए।
अंतिम तिथि
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई 2023 से शुरू होकर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 तक तय की गयी है।
क्या है चयन प्रक्रिया?
बता दें कि, इसमें भर्ती के लिए में चयन मेरिट लिस्ट से किया जाएगा। इसके लिए मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन में या आईटीआई में प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर किया जाएगा। वहीं अगर दो उम्मीदवारों को बराबर मार्क्स प्राप्त होते हैं तो ऐसे में अधिकतम आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।