India News (इंडिया न्यूज़), Redmi A2 and A2+ were launched: टेक कंपनी रेडमी ने लो-बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन को बाजार मे उतार दिया है। कंपनी ने A सीरीज में लॉन्च किए इन दोनों फोन में मीडियाटेक का हीलियो G36 प्रोसेसर दिया है। चलिए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन, कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में।
Redmi A2 और A2+ स्पेसिफिकेशन
इन दोनों स्मार्टफोनों में 6.52-इंच की HD+ IPS LCD मिलती है। यहां आपको 60Hz रिप्रेसिंग रेट ही मिलेगा और साथ ही 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स की ब्राइटनेस भी स्क्रीन के फीचरों में शामिल रहेगा ये दोनों ही MediaTek Helio G36 चिपसेट पर काम करते हैं और इनमें 4GB तक की रैम और 64GB तक की स्टोरेज भी दी गयी है। हालांकि इनमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट भी है, जिसके साथ आप स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
रेडमी A2 और A2+: कीमत और अवेलेबिलिटी
रेडमी A2 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कूल कीमत 5999 रुपए हैं। वहीं, 2GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 6499 और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7499 रुपए हैं। जबकि रेडमी A2+ को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8499 रुपए दाम रखी गई है।
ये भी पढ़े- क्या आपका 5G फोन चलता है 5G की स्पीड से, ऐसे करें इंटरनेट की स्पीड चेक