Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों (Defense Forces) ने भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन करके अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन तो किया ही और साथ में घातक लड़ाकू विमानों (Jet Fighters) की मदद से त्रिशूल और बाज जैसे आकार बनाकर लोगों का मन मोह लिया। बता दें कि भारतीय वायु सेना (IAF) की तरफ से ये वीडियो शेयर किए गए हैं।
हथियार प्रणालियों का किया प्रदर्शन
सामने आए इस वीडियो में पहले विजुअल्स में Su-30 MKI फाइटर जेट्स को ‘त्रिशूल’ (Trishul) फॉर्मेशन में उड़ते हुए दिखाया गया है।
वहीं, दूसरे वीडियो में तीन मिग 29 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों को शामिल करते हुए ‘बाज’ (Baaz) फॉर्मेशन भी बनाया।
आपको बता दें कि IAF की तरफ से शेयर किए गए अन्य वीडियो में लड़ाकू जेट और अन्य सैन्य हथियार वाहक ‘भीम’, ‘नेत्र’ और ‘वज्रंग’ जैसे विभिन्न स्वरूपों में उड़ते हुए दिखाई दे रहें हैं।
भीम फॉर्मेशन में दो सुखोई 30 एमकेआई एयर सुपीरियरिटी लड़ाकू विमानों के साथ एक सी 17 हैवी लिफ्ट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल है।
इसके साथ ही वज्रंग फॉर्मेशन में सी 130 सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल है, जिसके दोनों तरफ दो राफेल मल्टीरोल फाइटर्स हैं। गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट के दौरान अन्य हवाई संरचनाओं में डकोटा, सी-17 और सी-130 परिवहन विमानों और जगुआर जैसे विमानों द्वारा ‘ध्वज’, ‘रुद्र’, ‘अमृत’ और ‘तिरंगा’ शामिल थे।
‘आत्मनिर्भर भारत’ थीम
इस साल गणतंत्र दिवस परेड में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की थीम को ध्यान में रखते हुए केवल मेड-इन-इंडिया हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया गया। स्वदेशी रूप से विकसित कुछ हथियारों में के-9 वज्र हॉवित्जर, एमबीटी अर्जुन, नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, आकाश वायु रक्षा मिसाइल और क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल शामिल हैं।