Retail Inflation Data: दूसरे महीने में भी खुदरा महंगाई दर में गिरावट देखी गई है। मार्च 2023 में खुदरा महंगाई दर 5.66  फीसदी रही है जो फऱवरी में 6.44 फीसदी रही थी। दूसरी तरफ जनवरी 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी रही थी। वर्ष मार्च 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी गिरावट आई है खाद्य महंगाई दर घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया है जो फऱवरी 2023 में 5.95 फीसदी रही थी।

डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई में आई गिरावट

मार्च में अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 15.27 फीसदी रही है दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की महंगाई दर में फरवरी के मुकाबले मामूली कमी आई है। दूध की महंगाई दर घटकर 9.31 फीसदी पर आ गई जो फरवरी में 9.65 फीसदी रही थी पर मसालों की महंगाई दर 18.21 फीसदी, दाल की महंगाई दर 4.33 फीसदी, फलों की महंगाई दर 7.55 फीसदी रही है। आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों की महंगाई दर -8.51 फीसदी, मीट और मछली की महंगाई दर-1.42 फीसदी, ऑयल और फैट्स की महंगाई दर -7.86 फीसदी रही है।

ये भी पढ़ें- World News: पाकिस्तान में एक भारतीय की हुई मौत, वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा शव