India News (इंडिया न्यूज़), Retail Inflation: सब्जियों के बाद अब दाल व मसाले नए लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दाल में तड़का लगाने वाले मसालों के दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। इससे आम लोगों का बजट बिगड़ रहा है। अभी तक लोगों के दिलो दिमाग में टमाटर, हरी मिर्च, हरे धनिया के साथ सब्जियों के ऊंचे दाम ही छाए हुए थे लेकिन, अब एक और मुश्किल बढ़ गईं हैं। दाल के साथ मसालों के दाम में भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गए हैं। इस समय अरहर की दाल 160 रुपये किलो की दर से बाजार में बिक रही है। हल्दी, जीरा, लौंग सहित अन्य मसालों के दाम भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।
महंगाई पर नियंत्रण के लिए करें ठोस प्रयास
लोगों का कहना है कि सरकार को महंगाई पर नियंत्रण के लिए ठोस प्रयास करना चाहिए। देखना चाहिए कि कहीं पर स्टॉक डंप करके महंगाई को बढ़ावा तो नहीं दिया जा रहा है। कभी सब्जी तो कभी दाल, मसाले के दाम, इसको लेकर सरकार को देखना चाहिए। इस पर रोक लगाने का प्रयास किया जाए।
क्या है खाद्य सामग्री का ताजा भाव
- खाद्य सामग्री — 20 जुलाई — 20 अगस्त
- अरहर दाल — 140 — 160
- मूंग दाल — 110 — 120
- चना दाल — 65 — 75
- मटर दाल — 60 — 65
- आटा — 28 — 32
- चावल बासमती — 100 — 110
- बेसन — 70 — 80
- जीरा — 680 — 750
- सौंफ — 220 — 250
- कालीमिर्च — 650 — 700
- छोटी इलायची — 1400 — 1800
- लौंग — 900 — 1200
- मिर्च — 270 — 275
- धनिया — 95 — 100
- हल्दी — 100 — 160