इंडिया न्यूज, Maharashtra News। Amravati Massacre : महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून की रात 10 बजे दवा विक्रेता उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी। इस घटना का एक वीडियो अब सामने आया है। यह वीडियो एक स्कूल में लगे कैमरे से रिकार्ड हुआ बताया जा रहा है। वीडियो में आरोपी उमेश पर चाकू से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अमरावती पुलिस ने इस वीडियो को फारेंसिक जांच के लिए कलिना लैब भेजा दिया है।
अंधेरे की वजह से नहीं दिख रहे आरोपियों के चेहरे
बता दें कि यह वीडियो स्कूल में लगे कैमरे से रिकार्ड हुआ बताया जा रहा है। लेकिन अंधेरे की वजह से आरोपियों के चेहरे नहीं दिख रहे हैं। इस फुटेज में उमेश कोल्हे पर दो लोग वार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तीसरा आरोपी बाइक को वापस मोड़ रहा है। उसकी बाइक की हेडलाइट दो-तीन बार हमलावरों पर पड़ती दिखती है। वारदात के बाद वे मौके से फरार हो जाते हैं।
जानकारी अनुसार अमरावती पुलिस ने हत्या के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी 8 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में हैं। उमेश पर ये हमला उसकी दुकान से 100 मीटर की दूरी पर ही किया गया था।
जांच में यह आया सामने
पुलिस जांच में सामने आया है कि इरफान शेख रहीम ने जिन आरोपियों को हायर किया था इसमें से दो आटो ड्राइवर और अन्य मजदूर थे। इरफान ने पहले अपने एनजीओ में बुलाकर इनका ब्रेनवाश किया था, इसके बाद आरोपियों को पैसे का लालच देकर इस हत्याकांड में शामिल किया।
रहबर हेल्पलाइन एनजीओ चलाता है मुख्य आरोपी इरफान शेख रहीम
इस हत्याकांड में एक एनजीओ संचालक, एक वेटरनरी डाक्टर, 2 आटो ड्राइवर और 4 मजदूरों को पुलिस ने अभी तक अरेस्ट किया है। मुख्य आरोपी है इरफान शेख रहीम है। वह अमरावती के कमला ग्राउंड इलाके का रहने वाला है। वह रहबर हेल्पलाइन एनजीओ चलाता है। इसके कुल 21 मेंबर थे और सभी अमरावती के रहने वाले हैं।
ऐसे की गई थी हत्या
बता दें कि उमेश कोल्हे की हत्या 21 जून को अमरावती के घंटाघर के श्याम चौक इलाके में की गई थी। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके गले पर 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा जख्म मिला है। चाकू के वार से दिमाग की नस को नुकसान पहुंचाया गया था। सांस लेने वाली नली, खाना खाने वाली नली और आंख की नसें भी डैमेज हो गई थीं।
पुलिस कर चुकी 7 आरोपियों को गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों इरफान खान, मुदस्सर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब रशीद और यूसुफ खान को गिरफ्तार किया है। वहीं, 8वां आरोपी शमीम अभी भी फरार है, उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की है।
कई लोगों को दी गई है सिर कलम करने की धमकी
ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई पोस्ट को लेकर की गई है उसी तरह अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी। वहीं अमरावती में 8 और लोगों को नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस और पोस्ट लिखने पर जानलेवा धमकी मिली थी।
इनमें से एक डाक्टर, 2 केमिस्ट, एक सरकारी कर्मचारी, एक मोबाइल शाप ओनर और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। सिर्फ अमरावती ही नहीं, नागपुर और अकोला में भी नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर सिर कलम करने की धमकी दी गई थी।
इरफान शेख रहीम की एनजीओ से की गई अधिकतर काल
धमकी देने वालों ने सोशल मीडिया से ऐसे पोस्ट को तुरंत हटाने और माफीनामा का वीडियो जारी करने को कहा था। इनमें से कुछ फोन काल इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान शेख रहीम की एनजीओ यानी रहबर हेल्पलाइन से भी आए थे। यह सब धमकियां कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले दी गई थीं। लेकिन एक डाक्टर ने ही इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से दी थी।
4 मिनट के स्टेटस का स्क्रीनशाट हुआ वायरल
बता दें कि जब इस मामले में अमरावती के एक मोबाइल शाप के ओनर से बात की गई तो पता चला की इन्हें भी धमकी दी गई थी उन्होंने बताया कि यह धमकी उन्हें 10 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट लगाने पर दी गई थी।
उन्होंने अपने फोन पर सिर्फ 4 मिनट के लिए एक स्टेटस लगाया था और उसे 6 लोग ही देख पाए थे। इतने में उनका स्क्रीनशाट वायरल हो गया और उन्हें 30 से 40 धमकी वाले फोन आ गए।
ये भी पढ़ें : मौसम विभाग ने दिल्ली सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी…
ये भी पढ़ें : वास्तु शास्त्री चंद्रशेखर की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हत्यारों की पहचान
ये भी पढ़ें : नुपुर शर्मा मामले में नौकरशाहों, पूर्व सैन्य अफसरों व जजों ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को दुभाग्यपूर्ण बताया
ये भी पढ़ें : मुस्लिम फेरीवालों या दुकानदारों से खरीदारी की तो भरना पड़ेगा हजारों रुपए जुर्माना