Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) सुर्खियों में है या ये कह ले कि यूजर्स और फैंस के निशाने पर हैं दरअसल ऋचा के एक ट्वीट ने सोश,ल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘फुकरे 3’ को बायकॉट करने की मांग होने लगी है. हालांकि एक्ट्रेस अपने ट्वीट पर माफी मांग चुकी हैं लेकिन यूजर्स उन्हें माफ करने के मूड में नही हैं
ट्विटर पर कई यूजर्स ने ऋचा चड्ढा की आलोचना करते हुए उनकी फिल्म ‘फुकरे 3’ का बहिष्कार करने की मांग की है. यूजर्स का कहना है कि, “भारतीय सेना के सामने आप लोगों की क्या औकात है..पैसों के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं. आपने जो कहा है उसके लिए शर्म आनी चाहिए..#Richa Chadha #BoycottFukrey3,” वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि, “बहिष्कार संघर्ष जारी है, अब ‘फुकरे 3’ की बारी है, भारतीय सेना का अपमान करने के लिए ऋचा चड्ढा की ‘फुकरे 3’ का बहिष्कार करें..बॉलीवुड हमारी संस्कृति को दीमक की तरह खा रहा है इसलिए इसका बहिष्कार जरूरी है.
बता दें कि, ऋचा ने अपने ट्वीट में साल 2020 में गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई भिड़ंत को याद दिलाते हुए लिखा- ‘Galwan says Hi. हालांकि निंदा के बाद एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट पर माफी भी मांग ली थी. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि, मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो,तो मैं क्षमा चाहती हूं..फौज में मेरे अपने नानाजी लेफ्टिनेंट कर्नल रहे हैं..उन्हें 1960 के दशक में भारत-चीन युद्ध में पैर में गोली लगी थी.मेरे मामाजी एक पैराट्रूपर थे..ये मेरे खून में है.
India News (इंडिया न्यूज),Kaiumr News: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखिलासपुर गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Schools Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के एक और नामी…
India News (इंडिया न्यूज),Motihari Police Disclosure Murder Case: मोतिहारी शहर में गुरुवार को रिटायर्ड फौजी…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Business Connect: बिजनेसमैन गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह बिहार…
वायरल वीडियो में चौंकाने वाली बात यह है कि व्यक्ति अपनी जान की परवाह किए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में उत्तर-पश्चिम जिला के अशोक विहार थाने की पुलिस…