Top News

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत ने पुलिस को एक्सीडेंट के दौरान की दी जानकारी, जानें कहां-कहां लगी है चोट

Cricketer Rishabh Pant Accident Update: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाल-बाल बच गए, जब उनकी लग्ज़री कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली। बता दें कि हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि 25 साल के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि पंत को झपकी आ गई थी और उनकी कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली।वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर और बाकी स्टाफ ने उसे जलती हुई कार में से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे में कार पूरी तरह से खाक हो गई है।

मां को सरप्राइज देना चाहते थे पंत

आपको बता दें कि एसएसपी अजय सिंह ने कहा, “पंत हरिद्वार जिले के मंगलोर में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी कार सुबह साढे पांच बजे डिवाइडर से टकरा गई। उन्हें रूड़की में सक्षम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेज दिया गया है।” आपात ईकाई में पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया है कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आईं है और इसकी आगे जांच करनी होगी। उन्होंने ये भी कहा, “जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वो पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की। वे घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे।”

यहां-यहां लगी है चोट

इसके आगे उन्होंने कहा, “उनके सिर में चोट लगी है, लेकिन मैने टांके नहीं लगाएं। मैने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा, जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके। एक्स-रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है। दाहिने घुटने में चोट है और वो कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा।” लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो से छह महीने लगते हैं। उन्होंने कहा, “पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुईं है, वो आग से जलने की चोट नहीं है।”

खिड़की तोड़कर बाहर कूदे पंत

डॉक्टर नागर ने कहा, “चोट इसलिये लगी क्योंकि वो कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया। पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वो आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है।” मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिशांत याग्निक ने कहा कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उठाएंगे इलाज का पूरा खर्च

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत के इलाज का पूरा खर्च उनकी सरकार उठाएगी। धामी ने अधिकारियों से पंत की हालत को लेकर ताजा जानकारी ली और उनके इलाज का पूरा बंदोबस्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलैंस का भी इंतजाम किया जाएगा। पंत हालांकि बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी हैं तो बोर्ड उनके उपचार का पूरा खर्च उठायेगा।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की सर्दी, इस शहर में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…

3 minutes ago

अगर दोस्त पुतिन ने फोड़ा परमाणु बम…तो भारत पर क्या होगा असर? मिट जाएगा इन देशों का नामो-निशान

दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…

15 minutes ago

यूपी में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार की हुई पेड़ से भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत कई घायल

India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…

19 minutes ago

रद्द होंगे UP के उपचुनाव? अखिलेश के चाचा ने बंदूक कांड पर मचाया बवाल, हार का डर या कुछ और

पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…

52 minutes ago

इटावा रेलवे स्टेशन पर NDRF और रेलवे का संयुक्त मॉक ड्रिल संपन्न, जानें डिटेल में

India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…

54 minutes ago