India News (इंडिया न्यूज़), Rishi Sunak: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लैंगिक समानता (Gender Equality) पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के के दौरान पीएम सुनक ने लैंगिक समानता पर अपनी राय साझा करते हुए कहा था कि, “एक पुरुष सिर्फ पुरुष है और एक महिला सिर्फ महिला।”
बता दें कि पीएम सुनक का ये बयान 4 अक्टूबर को कंजर्वेटिव पार्टी कॉन्फ्रेंस में अपने समापन भाषण के दौरान आया। जिसके बाद समलैंगिक समुदाय के लिए किए गए उनके बयान को कुछ लोगों ने गलत बताया।
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम सुनक ने कहा, ‘हमें इस बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि लोग अपने हिसाब से किसी भी जेंडर के हो सकते हैं। ऐसे नहीं हो सकता है। एक पुरुष हमेशा पुरुष है, और एक महिला केवल एक महिला है। यह केवल सामान्य ज्ञान है।’
पीएम सुनक ने आगे कहा, ‘हम इस देश को बदलने जा रहे हैं, जीवन का मतलब है जीवन। यह कोई विवादसास्पद स्थिति नहीं होनी चाहिए। परिश्रमी लोगों का एक विशाल बहुमत इस बात से सहमत है। यह पेरेंट्स के लिए भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं होना चाहिए कि उनके बच्चे संबंधों को लेकर क्या सीख रहे हैं।’
पीएम सुनक का बयान 3 अक्तूबर को स्वास्थ्य सचिव स्टीव बार्कले के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के अस्पताल के महिला वॉर्ड में लेसबियन वुमन पर रोक लगाने की तैयारी को लेकर प्रस्ताव रखेगा।
गे कम्यूनिटी ने इसे गलत बताया है। कम्यूनिटी के कुछ लोगों का मानना है कि उनकी यह कमेंट जनर्ल नॉलेज से कोसो दूर है। पीएम सुनक के बयान पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सुनक द्वारा गणित पर बात करने को लेकर तंग आ चुका हूं, लेकिन उनकी बायोलॉजी बहुत कमजोर है। बायोलॉजिकल सेक्स बहुत जटिल है और काफी मजेदार भी। यह बिलकुल भी सामान्य ज्ञान नहीं है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टोरी पार्टी दिन पर दिन अधिक कट्टरपंथी होते जा रही है, जो कि वास्तव में बहुत डरावना है।’
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…