India News (इंडिया न्यूज़), Rishi Sunak: ब्रिटिश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक लैंगिक समानता (Gender Equality) पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के के दौरान पीएम सुनक ने लैंगिक समानता पर अपनी राय साझा करते हुए कहा था कि, “एक पुरुष सिर्फ पुरुष है और एक महिला सिर्फ महिला।”
बता दें कि पीएम सुनक का ये बयान 4 अक्टूबर को कंजर्वेटिव पार्टी कॉन्फ्रेंस में अपने समापन भाषण के दौरान आया। जिसके बाद समलैंगिक समुदाय के लिए किए गए उनके बयान को कुछ लोगों ने गलत बताया।
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम सुनक ने कहा, ‘हमें इस बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि लोग अपने हिसाब से किसी भी जेंडर के हो सकते हैं। ऐसे नहीं हो सकता है। एक पुरुष हमेशा पुरुष है, और एक महिला केवल एक महिला है। यह केवल सामान्य ज्ञान है।’
पीएम सुनक ने आगे कहा, ‘हम इस देश को बदलने जा रहे हैं, जीवन का मतलब है जीवन। यह कोई विवादसास्पद स्थिति नहीं होनी चाहिए। परिश्रमी लोगों का एक विशाल बहुमत इस बात से सहमत है। यह पेरेंट्स के लिए भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं होना चाहिए कि उनके बच्चे संबंधों को लेकर क्या सीख रहे हैं।’
पीएम सुनक का बयान 3 अक्तूबर को स्वास्थ्य सचिव स्टीव बार्कले के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के अस्पताल के महिला वॉर्ड में लेसबियन वुमन पर रोक लगाने की तैयारी को लेकर प्रस्ताव रखेगा।
गे कम्यूनिटी ने इसे गलत बताया है। कम्यूनिटी के कुछ लोगों का मानना है कि उनकी यह कमेंट जनर्ल नॉलेज से कोसो दूर है। पीएम सुनक के बयान पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं सुनक द्वारा गणित पर बात करने को लेकर तंग आ चुका हूं, लेकिन उनकी बायोलॉजी बहुत कमजोर है। बायोलॉजिकल सेक्स बहुत जटिल है और काफी मजेदार भी। यह बिलकुल भी सामान्य ज्ञान नहीं है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टोरी पार्टी दिन पर दिन अधिक कट्टरपंथी होते जा रही है, जो कि वास्तव में बहुत डरावना है।’
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…