इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने आज (21 दिसंबर, बुधवार) ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे पर एक गंभीर आरोप लगाया। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला लोकसभा में उठाते हुए शेवाले ने कहा कि उनकी मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को AU नाम से 44 कॉल्स आए थे। एयू का मतलब आदित्य और उद्धव है क्या? लोकसभा में यह सवाल उठाए जाने के बाद महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है।
राहुल शेवाले ने लोकसभा में यह कहा, ‘रिया चक्रवर्ती के फोन कॉल्स की जांच की गई क्या? वो महाराष्ट्र के अहम राजनेताओं के संपर्क में थी, उनकी उनसे दोस्ती थी, यह सही है क्या?’
लोकसभा से बाहर आकर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शेवाले ने यह बात दोहराई। उन्होंने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी सच्चाई अभी तक जनता तक पहुंची नहीं है। जनता के मन में कई सवाल हैं। उनके जवाब उन्हें मिलने चाहिए। रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने पूछताछ की थी। ड्रग्स के मामले को लेकर पूछताछ हुई थी। इस मामले में बिहार पुलिस और फिर सीबीआई की भी जांच हुई। बिहार पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि सुशांत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को 44 बार एयू नाम से कॉल्स आए थे।’
आगे राहुल शेवाले ने कहा, ‘रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने एयू का मतलब ‘अनन्या उद्धव’ बताया। मुंबई पुलिस ने आगे इस पर कोई खुलासा नहीं किया। लेकिन बिहार पुलिस की जांच में एयू का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे#8217 था। सीबीआई ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए इस मुद्दे पर सच्चाई क्या है, यह सामने आनी चाहिए। यह अपील मैंने केंद्रीय गृहमंत्री से की है।’
जानकारी दें, कुछ दिनों पहले आदित्य ठाकरे बिहार दौरे पर थे। राहुल शेवाले ने इस बारे में कहा कि पटना में तेजस्वी यादव से आदित्य की मुलाकात क्यों हुई थी? इसका राज खुल कर सामने आना चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए।
आदित्य ठाकरे ने राहुल सवाल के उठाए गए सवालों के जवाब में कहा कि वे इस कीचड़ में नहीं घुसना चाहते। गद्दारों से और क्या उम्मीद की जा सकती है। राहुल शेवाले की शादीशुदा जिंदगी कैसे पटरी पर लौटी, यह ठाकरे परिवार को ही पता है। लेकिन जब पत्रकार आदित्य ठाकरे से लगातार इस बारे में सवाल पूछते रहे तो उन्होंने यही कहा कि महाराष्ट्र में जमीन घोटाले के मामले में सीएम एकनाथ शिंदे घिर चुके हैं। राज्यपाल ने लगातार महाराष्ट्र के महापुरुषों के लिए अपमानजनक बयान दिए हैं और इस वजह से उन्हें हटाए जाने की मांग से ध्यान हटाने के लिए निचले स्तर की राजनीति शुरू है।
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हर रोज कुछ न कुछ…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Police: बिहार के नवादा जिले में पटना उच्च न्यायालय के…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच स्थित शिवलिंग…
संरक्षक मंत्री को लेकर मुंबई में ज्यादा तकरार दिख रही है। ऐसा माना जा रहा…
Benefits of Raw Turmeric: हल्दी का इस्तेमाल मसाले के तौर पर किया जाता है, जिसे…