इंडिया न्यूज, (Road Accident in Haryana) : हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यहां नेशनल हाईवे-44 पर गांव गढ़ी कलां के पास धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक बोलेरो पिकअप टकरा गई, जिसमें बोलेरो चालक और लिफ्ट लेने वाली दो बहनों समेत कुल 4 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए।
वहीं हादसे में चालक के बहनोई समेत पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल में भिजवाया।
ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि यूपी के जिला मुजफ्फरनगर के गांव मथुरा का रहने वाला संदीप बोलेरो पिकअप में अपने बहनोई सोनू के साथ जम्मू से आ रहा था। जब बुधवार तड़के करनाल पहुंचे तो वहां खड़े लोगों ने उनसे मेरठ तक की लिफ्ट ली। बोलेरो पिकअप में करनाल से यूपी के अमरोहा के गांव उझारी की सतबीरी, पूजा, सतबीरी की बहन, यूपी के रतनगढ़ की दुलारी और अंकित, नीशू, सुलपत और शामा भी बोलेरों में सवार हो गए। वहीं जब वे गढ़ी कलां गांव के पास पहुंचे तो बोलेरो पिकअप धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। जिस कारण मौके पर ही बोलेरो पिकअप चालक संदीप, सतबीरी, उसकी बहन दुलारी और पूजा की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए।
हादसे में ये लोग हुए घायल
वहीं इस हादसे में जो लोग घायल हुए उनमें संदीप का बहनोई सोनू व लिफ्ट लेने वाले परिवार के अंकित, नीशू, सुलपत और शामा शामिल हैं। सभी गन्नौर के अस्पताल में उपचाराधीन करा दिए गए हैं। फिलहाल सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है।