Road Collapsed In Delhi: दिल्ली में पिछले दो दिनों से रह-रह कर बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण दिल्ली के पंखा रोड पर जलजमाव हो गया। दक्षिण जिले में प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर ट्रैफिक का कुछ हिस्सा प्रभावित हुआ है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह जानकारी दी। सड़क धंसने से एक डीटीसी की बस बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बची। बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बचाया गया।
आज भी बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में लगातार दो दिन तेज हवाओं के साथ आंधी, बारिश और ओले देखने को मिली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है और वीकेंड पर भी मौसम सुहाना बना रहेगा। मौसम की करवट के बाद फिलहाल गर्मी से राहत मिली हुई है। नोए़डा और गुरुग्राम में भी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़े-
- बीजेपी विधायक की चोरी पकड़ी गई, विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते आए नज़र
- कानपुर के हमराज मार्केट में भीषण आग