इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा का दावा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी की एक अच्छी सोच को दिखाता है और इस वजह से ही यात्रा में हर वर्ग के लोग भी जुड़ रहे हैं।रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को बताया कि अभी वो यात्रा में शामिल नहीं होंगे। वाड्रा ने आगे कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा राहुल की सोच है और फोकस उन्हीं पर होना चाहिए।’
रॉबर्ट वाड्रा ने ये भी कहा कि यात्रा में लोग इसलिए भी साथ आ रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी उनके ही मुद्दों को उठा रहे हैं और लोगो की समस्याओं को सुन भी रहे हैं। वाड्रा ने आगे कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है और न ही भेदभाव है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यात्रा का असर नजर आ रहा है और भाजपा ने जो राहुल की छवि को खराब करने का प्रयास किया है, वो भी यात्रा से साफ हो गई है।
वाड्रा ने कहा, ‘लोग राहुल गांधी को अपने नेता के रूप में देख रहे हैं। यात्रा का मकसद राजनीतिक नहीं है, सभी वर्ग और धर्म के लोग उनके साथ जुड़ रहे है।’ रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जो कुछ वह कह रहे हैं, वो उनकी सोच है, ना कि कांग्रेस पार्टी की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों के बीच रहा हूं, लोग प्रियंका गांधी से मिल रहे हैं।
वाड्रा ने कहा, ‘भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है देश देख रहा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में नतीजे आएंगे। लोगों में सत्ताधरी पार्टी को लेकर नाराजगी है, विकास कार्य नहीं हुए हैं।’ इशारों-इशारों में उन्होंने चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भी लोग भाजपा सरकार से नाराज हैं। देश में जबरदस्त बेरोजगारी और महंगाई है। इसका असर विधानसभा चुनाव में नतीजों के रूप में दिखेगा।
Jairam Mahto News: जेएलकेएम ने राज्य में 71 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से…
Pakistan VPN Issue: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब के कई शहरों में रविवार (24…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने संभल जिले…
कटेहरी और मंझवा सीट पर बसपा पांच बार जीत चुकी है। फूलपुर में बसपा प्रत्याशी…
India News(इंडिया न्यूज) up news:उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar news: बिहार उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट गंवाने के बाद…