India News (इंडिया न्यूज़), RPSC Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (मैकेनिकल) के 12 खाली पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरु होगी और सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर तक की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इससे कम या अधिक आयु के लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित/ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। वहीं, PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार, आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर होमपेज पर दिख रहे “Assistant Engineer (Mechanical) posts” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एसएसओ पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र को भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • अब आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें: इन्टरव्यू का तीसरा चरण आज, साथ लेकर जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट