इंडिया न्यूज:(Alia Bhatt) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने के बाद लगातार सफलता का परचम लहराती नजर आ रही है। सबसे पहले अपनी फिल्मों की वजह से, फिर शादी और अब बेटी राहा के जन्म के साथ-साथ फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर आलिया लगातार सुर्खियाों में है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि लाइमलाइट आलिया का पीछा छोड़ना ही नहीं चाहती है। बता दें हाल ही में, आलिया ग्लोबल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई है। दरअसल आलिया को हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन में स्पॉटलाइट अवॉर्ड से नवाजा गया है।
आलिया और जूनियर एनटीआर हुए सम्मानित
एसएस राजामौली की बंपर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए आलिया को स्पॉटलाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। बता दें आलिया के साथ ही एक और एक्टर को हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन के तरफ से अवॉर्ड मिला है जिसे इस फिल्म में फैंस ने स्क्रीन पर काफी ज्यादा पसंद किया था, जी हां साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है। इसकी जानकारी हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन के अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा”आरआरआर के फैंस, हम आपके साथ जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट से अवॉर्ड शेयर करना चाहते हैं, जो हम उन्हें अगले हफ्ते भेज देंगे। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आलिया और जूनियर एनटीआर को ढेरों बधाइयां दे रहा है।”
Also Read: कच्चे तेल के दाम में उथल-पुथल, जाने क्या है आज पेट्रोल-डीजल के दाम