इंडिया न्यूज, Bhopal News। Clerk Hero Keswani : बुधवार को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक क्लर्क के घर पर की गई छापेमारी में नोटों से भरे बैग मिले हैं। एक साधारण से क्लर्क के पास इतना कैश देखकर जांच टीम भी दंग रह गई।
शुरूआत में मिलता था 4 हजार रुपये प्रति माह वेतन
बता दें कि इकोनामिक आफेंस विंग (EOW) की इस छापेमारी में क्लर्क हीरो केसवानी के घर से 85 लाख रुपये कैश मिला है। भोपाल में उसके घर पर अभी भी जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरूआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है।
ईओडब्ल्यू की टीम ने मारा छापा
बैरागढ़ में रहने वाले हीरो केशवानी के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा था। उसके पास से अब तक की जांच में करीब 85 लाख रुपये कैश मिल चुका है। इतनी बड़ी रकम ब्रीफकेस में रखी गई थी।
टीम को देख क्लर्क केसवानी ने पीया फिनायल
बता दें कि इससे पहले हीरो केसवानी के बैरागढ़ स्थित मिनी मार्केट में ईओडब्ल्यू विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो क्लर्क की तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उसने फिनायल पी लिया था।
उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तबीयत खराब होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो पाई थी। हालांकि केसवानी को अस्पताल में भर्ती करवाकर ईओडब्ल्यू की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और अब उसके ठिकाने से इतनी बड़ी रकम मिली है।
टीम को लंबे से मिल रही थी केसवानी के खिलाफ शिकायतें
मिली जानकारी अनुसार ईओडब्ल्यू को लंबे समय से क्लर्क हीरो केसवानी के खिलाफ करप्शन की शिकायतें मिल रहीं थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने बैरागढ़ में रहने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर तड़के छापा मारा।
ये भी पढ़े : ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस बोली-पुलिसिया पहरे से सत्य की आवाज नहीं दबेगी, हम डरेंगे नहीं
ये भी पढ़े : केंद्र सरकार ने डेटा प्रोटेक्शन बिल वापस लिया, 81 बदलावों का दिया था सुझाव
ये भी पढ़े : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आफिस किया सील
ये भी पढ़े : सीजेआई बोले-हमने सुनवाई स्थगित की और आपने सरकार बना ली, उद्धव और शिंदे के वकीलों में तीखी बहस
हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !