India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik Sister Rohini Dilaik Wedding , दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ फेम रुबिना दिलाइक इन दिनों भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियोज के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। बता दें,सोशल मीडिया पर रुबिना काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करती रहती हैं।

बता दें, रुबिना इस समय अपनी तीसरी बहन रोहिणी दिलाइक की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। क्योंकि एक्ट्रेस की तीसरी बहन रोहिणी दिलाइक ने बिते दिनों अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सार्थक त्यागी संग सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध चुकी है।

रुबिना की इंस्टाग्राम शेयर तस्वीरें देखें

जिसकी कुछ तस्वीरें रुबिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इंटरनेट पर सामने आई रोहिणी दिलाइक और सार्थक त्यागी के शादी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोहिणी लाल जोड़े के साथ गोल्डन नेकलेस, बड़े इयररिंग्स और मैचिंग टीका में दुल्हन बनी बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके पति सार्थक त्यागी व्हाइट शेरवानी और मैचिंग पगड़ी में परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं।

 Also Read: टू बी मम्मी इलियाना बेबी किक से सो नहीं पा रहीं, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कहा- नींद की कोशिश करो….