Top News

Russia News : रूस ने लिया यह बड़ा फैसला, फिट होंगी जिरकॉन मिसाइलें

India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia News : युक्रेन के साथ जारी जंग के बीच अब हाल ही में रूस ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें रूस ने तय किया है कि वह अपनी सबसे खतरनाक परमाणु पनडुब्‍बी को अब और ज्‍यादा घातक बनाएगा। रूस की 885A यासेन श्रेणी की पनडुब्बियों को जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस किया जाएगा। एक सबसे एडवांस्‍ड प्रोजेक्‍ट के तहत रूस इस मिशन को अंजाम देगा। प्रोजेक्‍ट को देश की नौसैनिक टेक्‍नोलॉजी और क्षमताओं में बड़े पैमाने पर प्रगति का प्रतीक बताया जा रहा है।

885M सीरीज की दो पनडुब्बियां

इस हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्‍टम को कई फेज में फिट किया जाएगा। 885एम यासेन-एम प्रोजेक्‍ट परमाणु-ऑपरेटेड पनडुब्बियां 885 प्रोजेक्‍ट का ही एडवांस्‍ड वर्जन है। ‘कैलिबर’ और ‘ओनिक्स’ क्रूज मिसाइलों से लैस, ये पनडुब्बियां, जिन्हें ‘ऐश’ भी कहा जाता है, एडवांस्‍ड नौसैनिक टेक्‍नोलॉजी का सर्वोत्‍तम उदाहरण मानी जाती हैं। इस समय रूस की नौसेना के पास 885 प्रोजेक्‍ट्स और 885M सीरीज की दो पनडुब्बियां हैं। जबकि अतिरिक्त छह एडवांस्‍ड पनडुब्बियों को भी तैयार किया जा रहा है।

फिट होंगी जिरकॉन मिसाइलें

यूएससी के डायरेक्‍टर जनरल अलेक्सी राखमनोव ने कहा है कि 885 (एम) प्रोजेक्‍ट में यासेन टाइप पनडुब्बियों को जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस किया जाएगा। यासेन परमाणु-संचालित पनडुब्बियां हैं और इन्‍हें काफी शक्तिशाली करार दिया जाता है। राखमनोव ने कहा है कि इस दिशा में प्रयास पहले से ही जारी हैं। यासेन कैटेगरी की परमाणु पनडुब्बियां फिजिक टाइप के टॉरपीडो के साथ-साथ कलिब्र और ओनिक्स क्रूज मिसाइलों से पहले ही लैस हैं।

ये भी पढ़े-  Nigeria Helicopter Crash News: नाइजीरिया में हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में 26 सैनिकों की मौत, 8 घायल

Deepika Gupta

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

4 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

6 hours ago