India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia News : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में पोलैंड को कड़ी चेतावनी दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगी बेलारूस के खिलाफ किसी भी आक्रामकता को रूस पर हमले के रूप में मानेंगे। राष्ट्रपति पुतिन का यह बयान पोलैंड के पड़ोसी देश बेलारूस में वैगनर लड़ाकों की मौजूदगी के जवाब में अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के फैसले के बाद आया है। बता दें पोलैंड नाटो सदस्य देश है। इस देश में अमेरिकी सैन्य अड्डा भी है। वहीं पुतिन की धमकी के बाद नाटो के देशों में भी नए युद्ध की आशंका बढ़ गई है।

युद्ध की बढ़ी आशंका

बता दें पुतिन ने सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान टीवी पर संबोधन में कहा कि बेलारूस के खिलाफ आक्रामकता का मतलब रूसी संघ के खिलाफ आक्रामकता होगा। उन्होंने बेलारूस और रूस के बीच संघ राज्या का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने पास उपलब्ध सबी तरीकों से इसका जवाब देंगे। पुतिन पहले से ही बेलारूस को रूस का असली दोस्त और भाई बताते रहे हैं। यूक्रेन पर हमले के दौरान भी रूसी सेना ने बेलारूसी जमीन का इस्तेमाल किया था। अब पुतिन का नया गेम प्लान बन रहा है।

ये भी पढ़े- इंग्लैंड की संसद में उठा मणिपुर का मुद्दा, महिला सांसद ब्रूस ने कही ये बड़ी बात