इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को यूक्रेन के चार रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों में मार्शल लॉ लगाने का ऐलान कर दिया है, जिसपर रूस ने पिछले महीने अधिकार का दावा किया था। अपनी सुरक्षा परिषद के सदस्यों के लिए टेलीविज़न पर टिप्पणी में, पुतिन ने सरकार को यूक्रेन में युद्ध को और बढ़ाने के लिए रूसी इलाकों में सैनिकों की तैनाती के लिए प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्टिन को एक विशेष समन्वय परिषद स्थापित करने का भी निर्देश दिया है।
ज्ञात हो, रूस-यूक्रेन युद्ध के लगभग आठ महीने हो चुके हैं और सितंबर की शुरुआत के बाद से यूक्रेनी सेना के हाथों रूस बड़ी हार का सामना कर रहा है। माना जा पुतिन का यह कदम उस हार का बदला लेने के लिए नई योजना की तरह है। रूस के उन चार कब्जे वाले क्षेत्रों में से एक, खेरसॉन में रूसी-स्थापित अधिकारियों ने नागरिकों से कहा था कि वे जल्द से जल्द यूक्रेनी हमले की आशंका में कुछ क्षेत्रों को छोड़ दें।
पुतिन ने कहा,वे अर्थव्यवस्था, उद्योग और उत्पादन की स्थिरता को बढ़ाएंगे, जिसे रूस ने अपने विशेष सैन्य अभियान के समर्थन में शुरू किया है. पुतिन ने कहा है कि “हम रूस के लिए एक विश्वसनीय भविष्य, हमारे लोगों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बहुत जटिल, बड़े पैमाने पर कार्यों को हल करने पर काम कर रहे हैं। ”
आपको बता दें, रूस ने बीते कुछ दिनों से यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। पहले मिसाइल और अब ड्रोन से भी कीव पर लगातार अटैक किया जा रहा है। रूस की तरफ से ड्रोन अटैक में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है। उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी यह दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के एक तिहाई बिजली स्टेशनों को नष्ट कर दिया है।
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…