India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War: रूस का एक बयान सामने आया है जिसमें रुस ने कहा है कि, उसके दक्षिणी क्षेत्र में मौजुद तागानरोग शहर के ऊपर उसने एक हमलावर यूक्रेनी मिसाइल को आकाश में ही नष्ट किया है। आगे कहा कि, नष्ट की गई मिसाइल का मलबा गिरने से कई भवनों को नुकसान पहुंचा है। जिसमें मौजूद 15 लोग घायल हो गये हैं।
हत्वपूर्ण हिस्से में हमला करने के मकसद से भेजा ड्रोन
इसके अलावा ऐसा ही एक और मामला रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया जिसमें उन्होंने कहा कि, शुक्रवार की सुबह भी एक यूक्रेनी ड्रोन को मास्को के बाहरी इलाके में मार गिराया गया था। आगे कहा कि, यह ड्रोन मास्को के किसी महत्वपूर्ण हिस्से में हमला करने के मकसद से भेजा गया था।
ड्रोन से हमले का यूक्रेन का यह तीसरा प्रयास
बता दें कि, जुलाई में रूस की राजधानी पर ड्रोन से हमले का यूक्रेन का यह तीसरा प्रयास था। रूसी शहर सामरा में स्थित एक तेलशोधक कारखाने में भी शुक्रवार को विस्फोट की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद वहां पर आग लग गई। इस विस्फोट में किसी के घायल होने या बड़ा नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली है। विस्फोट के बाद इससे संबंधित होने के शक में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े- फिर जलाई गई कुरान, इन देश के लोगों ने किया सड़कों पर विरोध प्रदर्शन