Top News

Russia-Ukraine war: रूस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, खुद के क्षेत्र में बम गिराकर मचाई तबाही

India News (इंडिया न्यूज़) Russia-Ukraine war, बेलगोरोड: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रही है। इस युद्ध में दोनों देशों के कई शहर के शहर तबाह हो गए। अभी तक यहा शांति स्थापित नहीं हो सकी है। अब खबर सामने आई है कि रूस यूक्रेन के इलाके में हमला कर रहा था लेकिन गलती से अपने ही इलाके में बम गिरा दिया।

रूसी विमान ने अपने ही इलाके में किया धमाका

रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि गुरुवार देर रात बेलगोरोद में एक धमाके की आवाज सुनाई दी। इसमें जब जांच-पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि ये धमाका किसी और ने नहीं, बल्कि रूसी विमान ने ही अपने इलाके में किया था। रूसी फाइटर प्लेन ने यूक्रेन के बजाए गलती से अपने ही इलाके में ब्लास्ट कर दिया। इससे कई इमारतें ध्वस्त हो गई जबकि कुछ लोग घायल भी हो गए।

हादसे में कई महिलाएं घायल

मंत्रालय ने आगे बताया कि रूसी एयरफोर्स का फाइटर प्लेन सुखोई SU-34 बेलगोरोद शहर के ऊपर उड़ान भर रहा था, कि तभी गलती से प्लेन ने गोला-बारूद दाग दिए। इस पर बेलगोरोद के क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि धमाका इतना भयंकर था कि सड़क पर 20 मीटर (65 फीट) गहरा गड्ढा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में चार कारें और कई इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई। वहीं कुछ महिलाओं के घायल होने की भी सूचना है।

ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन पर फिर किया बड़ा हमला, 8 लोगों की मौत

Gargi Santosh

Recent Posts