India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Ukraine War: हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर ताबड़तोड़ हमले किया है। जिसे रूस ने आतंकी हमले करार दिया। इसके साथ ही रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के सारे हमले विफल कर डाले। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन को सेवस्तोपोल के काला सागर बंदरगाह पर हमला करने से रोक दिया। इसके साथ ही रूसी सेना ने यूक्रेन के सात हवाई और दो पानी के अंदर तैनात ड्रोन को नष्ट कर दिया।
रूस ने किये सारे हमले विफल
सेवस्तोपोल के मॉस्को-नियुक्त गवर्नर मिखाइल रजवोजायेव ने कहा कि हमले सेवस्तोपोल के बंदरगाह और शहर के बालाक्लावा और खेरसोन्स जिलों पर हुए थे, जो विफल रहे। वहीं, मॉस्को-नियुक्त शहर के परिवहन अधिकारियों ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि यात्री नौकाओं सहित समुद्री परिवहन को रविवार सुबह कई घंटों के लिए बंद कर दिया गया।
रूस को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना
युद्ध से संकेत मिलता है कि रूस को उन क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यूक्रेन इन क्षेत्रों को दोबारा हासिल करने को लेकर अडिग है। जेलेंस्की ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क प्रांतों के कई अग्रिम पंक्ति के शहरों में हालात बहुत कठिन हैं।
ये भी पढ़े- Japan News : भीषण गर्मी के कारण जापान के लोगों का हाल हुआ बेहाल, जारी किया अलर्ट