इंडिया न्यूज, कीव, (Russia Ukraine War Update): रूस की यूक्रेन पर ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन राजधानी कीव समेत कई शहरों में बिजली व पानी जैसी मूलभूत सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। देश के अधिकांश हिस्से को इन हमलों ने ब्लैकआउट कर दिया है। यूक्रेन आपातकालीन सेवा ने बताया कि सुबह भीड़भाड़ के समय में पश्चिम में लवीव से लेकर पूर्व में खार्किव तक समुद्र और जमीन के रास्ते से 14 क्षेत्रों को निशाना बनाया और इन हमलों में लगभग 15 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 100 लोग घायल हुए हैं। बता दें कि यूक्रेन में मास्को का युद्ध अपने आठ महीने के करीब पहुंच रहा है। रूस का क्रेमलिन व पूर्वी यूक्रेन का हिस्सा युद्ध के मैदानों से जूझ रहा है।

कुल 84 क्रूज मिसाइलें दागीं

यूक्रेन सेना ने कहा है कि रूस ने कई शहरों में कुल 84 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। इसी के साथ उसकी ओर से हवाई हमले भी किए गए हैं जिससे नागरिक ठिकाने व इमारतें भी तबाह हो गई हैं। कई शहरों में बिजली और पानी की सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।

कीव में खेल के एक मैदान को निशाना बनाया

रूस की ओर से कहा गया है कि उसकी मिसाइलों ने यूक्रेन के सैन्य व ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया है। वहीं यूक्रेन का कहना है उसने नागरिकों पर हमले किए हैं। कीव में एक खेल के मैदान को उसकी ओर से निशाना बनाया गया। दूसरे हवाई हमले ने एक विश्वविद्यालय के परिसर को नष्ट कर दिया। सोमवार रात को हजारों लोगों को बिजली से वंचित रहना पड़ा।

यूरोप को बिजली का निर्यात बंद कर देंगे : यूक्रेन

यूक्रेन के अधिकारियों ने घोषणा की कि वे आज से यूरोप को बिजली का निर्यात बंद कर देंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की के वरिष्ठ सलाहकार एंड्री यरमक ने कहा कि हमलों का कोई व्यावहारिक सैन्य मतलब नहीं था। रूस का लक्ष्य सिर्फ मानवीय तबाही करना है। जेलेंस्की ने बार-बार विश्व नेताओं से रूस को एक आतंकी देश घोषित करने का आह्वान किया है, क्योंकि नागरिकों पर हमले और कथित युद्ध अपराध है।

Also Read : सांसद कार्तिक शर्मा सहित रवांडा पहुंचा राज्यसभा का एक प्रतिनिधिमंडल