India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Statement For India-China : हाल ही में रूस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने कहा कि रूस, भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार चाहता है और दोनों देशों के साथ उसके संबंध भी अच्छे बन रहे। जिससे आगे दोनों देशों में कोई दिक्कत ना हो। ऐसा इसीलिए उन्होंने कहा अगर भारत और चीन के बीच आपसी रिश्ते सही रहेंगे तो दोनों देश को इसका फायदा होगा।
रूसी राजदूत के बयान पर चीन को लग सकता है बड़ा झटका
बता दें, चीनी मैप को लेकर रूसी राजदूत ने कहा, ‘लोग भारत-चीन सीमा को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं यह बड़ी बता दूं कि रूस-चीन सीमा पर भी कुछ विसंगतियां हैं। हम चीनी पक्ष के साथ इस मुद्दे को तूल नहीं देते और जैसा कि हमने देखा है कि भारत भी इस मुद्दे को तूल देने से बचता है। इसीलिए आगे उन्होंने कहा कि हमें भारत और चीन की दोस्ती होनी चाहिए।
अलीपोव ने S-400 वायु रक्षा प्रणालियों के लिए की डिलीवरी
रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने रूस द्वारा S-400 वायु रक्षा प्रणालियों की डिलीवरी में देरी को स्वीकार करते हुए कहा कि दोनों देश ने एक नई समय सारिणी तैयार की है जिसका सावधानी से पालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- इटली के प्रधानमंत्री की पार्टनर के बयान से छिड़ा विवाद, जानिए क्या है मामला