India News ( इंडिया न्यूज़ ) Kim Jong Un News : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंन उन (Kim Jong Un) के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस रात्रिभोज में बेहद स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए हैं। बता दें, बतख अंजीर सलाद बीफ केकड़ा पकौड़ी सहित अन्य व्यंजन भी परोसे गए। वहीं रात्रिभोज में व्हाइट अमूर फिश सूप और समुद्री हिरन की सींग का शर्बत भी परोसा गया है। पुतिन का यह सामान देख तानाशाह ने जमकर तारीफ करी है। साथ ही अनोखा व्यंजन कि भी तारीफ कि है।
रात के भजन का किया आयोजन
बता दें, उत्तर कोरिया के किम जोंन उन के सम्मान में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रात्रिभोज में स्वीट्स व्यंजन परोसे है। वहीं मेहमानों को पाइन नट्स और गाढ़े दूध के साथ टैगा से लाल बिलबेरी डिश परोसी गई है। रात्रि के भजन में कई अलग-अलग व्यंजन परोसे गए है।
पुतिन और किम की दोस्ती देख अमेरिका को लगी मिर्ची
व्लादिमीर पुतिन और किम जोंन उन की मुलाकात से अमेरिका और दक्षिण कोरिया चिंतित में दिख रहे हैं। बता दें, इन दोनों देशों के अधिकारियों ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि किम जोंन उन रूस को गोला बारूद मुहैया करा सकते हैं। हालांकि, मॉस्को और प्योंगयांग ने इन चिंताओं को सिरे से खारिज कर दिया।
ये भी पढ़े-