India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar Z Security: गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट आने के बाद लिया गया है। मोदी कैबिनेट के सबसे मुखर मंत्रियों में शामिल एस जयशंकर को उनके शांत और निडर स्वभाव के लिए जाना जाता है। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय विदेश नीति में आक्रामकता देखी गई है।
- 22 सुरक्षाकर्मियों का दिया जाएगा कवर
- इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट पर लिया गया फैसला
सिक्योरिटी में 24 घंटे तैनात
बता दें कि अब तक विदेश मंत्री को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही थी। जिसके तहत 11 सुरक्षाकर्मियों की सिक्योरिटी दी जाती थी। जिसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी होते हैं। वहीं अब इसे अपग्रेड करते हुए Z श्रेणी की सुरक्षा दी जाने वाली है। जिसके तहत 22 सुरक्षाकर्मियों का कवर मिलेगा। सारे सुरक्षाकर्मी उनकी सिक्योरिटी में 24 घंटे तैनात रहेंगे। जिसमें 4 से 6 एनएसजी कमांडो और दिल्ली पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे।
पांच तरह की सुरक्षा कैटेगरी
बता दें कि हमारे देश में पांच तरह की सुरक्षा कैटेगरी होती है। जिसमें X,Y,Y+, Z और Z+ शामिल है। यह सिक्योरिटी इंसान के उपर खतरे के मुताबिक हीं दी जाती है। कैटेगरी अपग्रेड होने के साथ ही खर्च भी बढ़ जाता है।
- X कैटेगरी सिक्योरिटी में दो सुरक्षाकर्मी होते हैं। इस सिक्योरिटी में कोई कमांडो नहीं होता है। लेकिन एक सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) दिए जाते हैं।
- Y कैटेगरी सिक्योरिटी में 11 सुरक्षाकर्मियों का कवर जिया जाता है। जिसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं।
- Y+ कैटेगरी सिक्योरिटी में 11 सुरक्षाकर्मी के साथ एस्कॉर्ट वाहन, एक गार्ड कमांडर दिया जाता है। वहीं चार गार्ड आवास पर रहते हैं।
- Z कैटेगरी सिक्योरिटी के अंदर 22 सुरक्षाकर्मी दिए जाते हैं। जिसमें 4-6 कमांडो, दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी होते हैं।
- Z+ कैटेगरी सिक्योरिटी के अंदर 58 सुरक्षाकर्मी दिए जाते हैं। जिसमें 10 से अधिक एनएसजी कमांडो, एक बुलेटप्रूफ कार और 2 एस्कॉर्ट वाहन भी दिए जाते हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री को इन सब से अलग एसपीजी (SPG) सुरक्षा दी जाती है। जिसका गठन 1988 में किया गया था।
- Also Read: