India News (इंडिया न्यूज़),Saba Ibrahim Miscarriage, दिल्ली: टीवी फेमस सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम का मिसकैरेज हो गया है। जिसकी जानकारी सबा इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी हैं। बता दें, सबा ने कुछ दिन पहले अपनी प्रेग्नेंसी की खबर अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग अपलोड कर दिया था। साथ ही सबा ने ये भी बताया था कि उन्की प्रेग्रेंसी में कुछ कॉम्पलीकेशन है। जिसके बाद 12 मई 2023 को एक नया ब्लॉग शेयर कर बताया है की उन्का मिसकैरेज हो गया है।

अब ठीक हैं सबा इब्राहिम

बता दें, जैसा कि सबा ने अपने फैन्स के साथ पहले ही बता चुकी हैं, की उन्की तबीयत कुछ दिनों से सही नहीं और वो कुछ हेल्थ कॉम्प्लीकेशन्स से भी जूझ रही थीं। जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही थी। और 6 हफ्ते की प्रेगनेंसी  में बच्चे की हार्ट रेट नॉर्मल नहीं थी और सबा को लगातार ब्लीडिंग भी हो रही थी। जिस वजह से उन्हे डॉक्टर ने 15 दिन का प्रॉपर बेड रेस्ट  भी करने को कहा था।

Also Read: ‘द केरला स्टोरी’ विवाद पर छलका योगिता बिहानी का दर्द, कहा- ‘मेरे पिता डरे हुए हैं’