इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ! ये दोनों दिग्गज न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के, बल्कि क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। दोनों ने अलग-अलग दौर में भारत के लिए रनों का अंबार लगाया है और रिकॉर्ड्स के शिखर पर बैठे हैं। आपको बता दें, तेंदुलकर को महानतम बल्लेबाज माना जाता है, तो मौजूदा दौर में कोहली के आंकड़ों के कारण उनकी भी सचिन से तुलना होने लगती है। सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी कई बार ऐसी तुलनाएं होती हैं। दोनों में से कौन बेहतर है, यही सवाल जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से किया गया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
जानकारी दें, कुछ ही दिन पहले विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 45वां शतक लगाया था, जिसके बाद वह सचिन के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए। इसके बाद से फिर बातें शुरू हो गई हैं कि क्या कोहली सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? या फिर क्या वह सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे। इसने दोनों दिग्गजों की तुलना की बहस को एक बार फिर से चिंगारी दे दी है।
आपको बता दें, सचिन और कोहली में से कौन बेहतर है या कौन फेवरेट है, ये सवाल सिर्फ भारत की सीमाओं में ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई जमीन तक भी पहुंच चुका है, जहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस मामले में अपनी पसंद बताई है और स्मिथ का जवाब दोनों दिग्गजों के फैंस को पसंद आएगा।
एमेजॉन प्राइम वीडियो के ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियों में मार्नस लाबुशेन ने जब सचिन या कोहली में से कोई एक चुनने को कहा, तो स्मिथ ने जवाब दिया, टेस्ट क्रिकेट में मैं सचिन के साथ जाउंगा। मुझे लगता है कि विराट के पास अभी भी काफी वक्त है।
यहां पह लाबुशेन ने कहा कि सफेद गेंद में विराट कोहली ज्यादा बेहतर हैं। जिस पर स्मिथ ने कहा, उनका औसत जबरदस्त है। उसे पीछे छोड़ना बहुत मुश्किल है।
इतना ही नहीं, ये पूछे जाने पर कि भारतीय टीम से किन्हीं दो खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुनने का मौका मिले तो किसे चुनेंगे, इस पर स्मिथ ने कहा, बल्लेबाजों में विराट कोहली, वो मेरे बाद बैटिंग के लिए आएंगे। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह।
साउथ फर्स्ट से बात करते हुए, CWC सदस्य एडवोकेट श्यामला देवी ने कहा कि वे…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal Electricity Cut: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर आवेदन…
India News (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Ram Mandir Anniversary: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान…
India News (इंडिया न्यूज), MP Bulldozer Operation: मध्य प्रदेश में उज्जैन के तकिया मस्जिद क्षेत्र…