Sachin Pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के बांसवाड़ा में मानगढ़ गौरव गाथा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने भी सीएम गहलोत की तारीप की थी। जिसके बाद सचिन पायलट ने अब इसे लेकर सीएम गहलोत पर तंज कसा है। पायलट ने कहा कि “ये यह बड़ा ही दिलचस्प घटनाक्रम बोला जा सकता है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी, लेकिन बाद में क्या हुआ यह सब जानते हैं।”

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री से मानगढ़ स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक और ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की उम्मीद थी, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

गहलोत को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

जानकारी दे दें कि पीएम मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में बीते दिन हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि “अशोक जी और मैंने सीएम के रूप में साथ काम किया। वह हमारे बहुत से मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे। जो अभी मंच पर बैठे हैं उनमें अशोक जी आज भी सबसे वरिष्ठ सीएम में से एक हैं! पीएम मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।”

पीएम द्वारा की गई तारीफ के निकाले जा रहे अलग मायने

बता दें कि साल 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियों में लगी हुई हैं। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करने के लोग अगल-अगल मायने निकाल रहे हैं।

Also Read: ‘इनवेस्ट कर्नाटक 2022’ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- उम्मीद भरी नजरों से भारत को देख रही दुनिया