India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी प्राची ने हाल ही हिस्सा लिया है। इस दौर उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। साध्वी ने सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की, जिसे सुनने के बाद कर कोई हैरान रह गया।
साधवी प्राची हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इससे पहले भी वो अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में आ गई थी। कुछ दिन पहले भी उन्होंने अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन किया था।
साध्वी के बयान किया हैरान
साध्वी प्राची ने अपने बयान में कहा कि लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा है। इसके बाद उन्होंने सलमान खान को लेकर अपने बयान में कहा किसलमान खान को हिरण को सरेआम मारा था और फुटपाथ सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी। बॉलीवुड में अपना करियर बनाने आने वाले बच्चों का करियर खराब करता है। उसकी बात ही न की जाए तो अच्छा है। बता दें कि साध्वी का यह बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
मुस्लिम लोगों को न मिले कुंभ में एंट्री
साध्वी ने अपने बयान में आगे कहा कि कुंभ मेले में मुस्लिम लोगों को एंट्री नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि उन लोगों को हमारी पूजा पद्धति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस खास अवसर पर साधु संत तपस्या करने आते हैं। उन लोगों को परेशानी होगी। इसी के साथ साध्वी ने कई और मुद्दों पर खुलकर बात की।