दिल्ली (Saket court take cognizance of Shraddha murder case): दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ दायर चार्जशीट का संज्ञान लिया। कॉपी आरोपी को दे दी गई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को रखी है।
मामले का संज्ञान लेते वक़्त मीडिया की एंट्री को कोर्ट में रोक दिया गया। कार्यवाही बंद दरवाजों के पीछे हुई। आफताब को कोर्ट रूम में पेश किया गया। सुनवाई से पहले पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ कोर्ट परिसर की अच्छी तरह से जांच की। दिल्ली पुलिस ने 24 जनवरी को आफताब के खिलाफ 6629 पन्नों की बड़ी चार्जशीट दायर की थी।
मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने अदालत को सूचित किया कि चार्जशीट में कुल 6,629 पेज हैं। इसके बाद, न्यायाधीश ने कहा ‘यह बड़ा है।’ आरोपी आफताब को न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। इससे पहले आफताब ने कोर्ट से कहा था कि वह अपने वकील एम एस खान को बदलना चाहता हैं। चार्जशीट भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302, 201 और अन्य धाराओं के तहत दायर की गई है।
दिल्ली पुलिस अपनी जांच 90 दिनों से कम में पूरी पर चार्जशीट दायर की है। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ आरोपों को स्थापित करने के लिए नार्को एनालिसिस टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट और डीएनए टेस्ट करके सबूत जुटाए। आफताब पर छतरपुर इलाके में मई 2022 में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। आफताब ने गला घोंटने के बाद शरीर के 35 टुकड़े किये फिर टुकडों को मेहरौली के जंगलो में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस के पास मामले से जुड़े कुछ वीडियो और ऑडियो भी है जिसके लिए पुलिस आफताब की आवाज का नमूना लेना चाहती थी। अदालत ने पुलिस को आवाज़ का सैंपल लेने की मंजूरी दे दी थी।
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…