इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आरोपी समर सिंह को अदालत ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड में देने का आदेश दिया है। बता दें, कोर्ट ने समर पर रिमांड स्वीकार करते हुए कई शर्ते भी लगाई हैं। मालूम हो, आरोपी समर सिंह की रिमांड अवधि 13 अप्रैल सुबह 10 बजे से लेकर 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इस दौरान समर सिंह को वकील भी रखनी की छूट दी गई है।
इस शर्त पर अदालत ने समर को रिमांड पर भेजा
बता दें, अदालत ने समर सिंह पर कस्टडी स्वीकार करते हुए कुछ शर्तें लगाई हैं। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि समर को कस्टडी में लेते समय और जेल में दाखिल करते समय उसका मेडिकल भी कराया जाना अनिवार्य होगा। वहीँ अदालत ने वह भी आदेश दिया है कि समर सिंह अगर चाहे तो अधिवक्ता को कस्टडी के दौरान अपने साथ रख सकता है, लेकिन पूछताछ के दौरान अधिवक्ता कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। साथ ही अदालत ने आदेश दिया है कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान समर सिंह के खिलाफ कोई और अमानवीय व्यवहार नहीं किया जाएगा।
वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव
मालूम हो, अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।