India News (इंडिया न्यूज़), Same-Sex Marriage: सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाने पर साफ मना कर दिया है। अब इस मुद्दे पर लगातार बयानबाजी जारी है। इसी बीच सपा सांसद एसटी हसन ने भी अपना बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस प्रस्ताव का विरोध किया। हम बिल्कुल भी समलैंगिक शादी के पक्ष में नहीं हैं। वहीं उन्होंने समलैंगिंक संबंध को बेहयाई बताया है। आगे उन्होंने कहा कि कोई भी सभ्य समाज समलैंगिकों को रिश्ते बनाने की अनुमति नहीं दे सकता है।
उन्होंने हमास और इजरायल मुद्दे पर कहा कि फिलिस्तीन के ऊपर अबतक बहुत जुल्म हुआ है। पूरी दुनिया मजलूम के साथ खड़ी है। फिलिस्तीन के खिलाफ हुए अत्याचार किसी से छिपे हुए नहीं हैं। इसलिए संकट की घड़ी में हम फिलिस्तीनियों के साथ खड़े हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में फिलिस्तीन के समर्थन करने पर पुलिस कार्रवाई का उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि कार्रवाई पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करनेवालों पर हो रही है। फिलिस्तीन का समर्थन करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि इस मामले में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ में सीजेआई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल,जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पी एस नरसिम्हा शामिल रहे। इससे पहले पीठ ने 10 दिनों तक संबंधित दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 11 मई 2023 को फैसला सुरक्षित रखा था।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…