होम / Tech News: Samsung Galaxy Z Flip 5 को किया गया अपग्रेड, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Tech News: Samsung Galaxy Z Flip 5 को किया गया अपग्रेड, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 27, 2023, 2:53 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Tech News, Samsung Galaxy Z Flip 5: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी जेड सीरीज में फोल्डेबल स्मार्टफोन-गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की नई घोषणा के साथ बड़ी जानकारी साझा किया है। जिसमें सैमसंग ने कहा है कि, नए गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 में पिछली पीढ़ियों की तुलना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं, जिसमें नई ‘फ्लेक्स विंडो’ से लेकर गैलेक्सी के लिए नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 तक शामिल किया गया है। तो चलिए जानते हैं इनमें क्या अंतर है।

क्या किया गया है अपग्रेड?

बता दें कि, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को दोनों फोनों में से इसके लूक को महत्वपूर्ण अपग्रेड मिला है। जिसमे इसका बाहरी कवर डिस्प्ले में भी काफी बदलाव किया गया है, जिसे सैमसंग ‘फ्लेक्स विंडो’ कहता है। 3.4 इंच का डिस्प्ले गैलेक्सी Z Flip4 के कवर डिस्प्ले से 3.78 गुना बड़ा है। साथ ही इसमें यूजर मौसम की जांच भी कर सकते हैं, म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं और म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके अलावा आप नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

बेहतर प्रोसेसर 

फोन के अंदर की बात करें तो इसमे 6.7-इंच FHD+ AMOLED पैनल है जो 1-120Hz के बीच रिफ्रेश होता है। साथ ही गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 की तरह, गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 भी गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म रहता है।

कैमरा

इस फोन में 12MP वाइड-एंगल लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें इनर डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा भी है। कैमरा सिस्टम पिछले साल से काफी हद तक समान ही है। वही इसको लेकर सैमसंग का दावा है कि उसके अपडेटेड एआई एल्गोरिदम में नाइटोग्राफी जैसी सुविधाओं में सुधार हुआ है।

स्टोरेज

Galaxy Z Flip5 के दो वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, या 8GB रैम और 512GB स्टोरेज में है। यानी इसका 256GB वैरिएंट अब बेस मॉडल है, जबकि Z Flip में 128GB मॉडल ही बेस मॉडल है। बैटरी की क्षमता 3700mAh है, जो Galaxy Z Flip4 के समान है। गैलेक्सी Z फ्लिप5 मिंट, ग्रेफाइट, क्रीम और लैवेंडर रंगों में बाजार में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े- honor 90: हॉनर का यह नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करेगा भारत में यह नया फोन, जानिए क्या है इसकी खासियत?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.