India News (इंडिया न्यूज़), Sanjeev Jeeva Murder: लखनऊ के एससीएसटी कोर्ट रूम में बुधवार दोपहर बाद मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा (50) की हत्या कर दी गई। इस दौरान गोली एक बच्ची, उसकी मां व दो पुलिसकर्मियों को लगी। वकील के लिबास में आए हमलावर ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग की। ऐसे में संजीव उर्फ जीवा के पोस्टमार्टम के बाद केजीएमयू ने बयान जारी किया है। जारी बयान में बताया गया है कि उसके शरीर में 16 गोलियों के निशाना पाए गए हैं जो कि दिखाते हैं कि उस पर आठ गोलियां चलाई गई थीं।
16 गोलियों के पाए गए निशाना
संजीव उर्फ जीवा के पोस्टमार्टम के बाद केजीएमयू ने बयान जारी कर कहा कि कुख्यात जीवा को मृत हालत में बलरामपुर अस्पताल लाया गया था। उसके शरीर में 16 गोलियों के निशाना पाए गए हैं जो कि दिखाते हैं कि उस पर आठ गोलियां चलाई गई थीं। छह उसकी छाती पर लगीं और दो उसके हाथों पर लगने के बाद आर-पार हो गईं।