इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Sanjay Dutt):  कुछ दिन पहले बॉलीवुड के शहनशाह यानी अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग करते समय, एक एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद खबर आ रही थी की अभिनेता अक्षय कुमार  फिल्म ‘बेड़ मियां छोटे मियां’ के लिए स्टंट सीन शूट करते वक्त सेट पर चोटिल हो गए थे।
जिसके बाद अब खबर आ रही है कि ऐसा ही कुछ संजय दत्त के साथ भी हुआ है। दरअसल बता दें मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है। कि बेंगलुरु में अभिनेता संजय दत्त पैन इंडिया फिल्म ‘केडी: द डेविल’ के एक बॉम्ब सीक्वेंस शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। हालांकि घाव ज्यादा नहीं है। बता दें संजू बाबा को चोट हाथ, कोहनी और चेहरे पर आई है। जब ये खबर मीडिया और सोशल मीडिया पर आग के तरह फैल गई तो एक्टर ने खुद रिएक्ट कर हेल्थ अपडेट दिया किया है।

संजय दत्त ने ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट

दरअसल संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट कर लिखा- मेरे चोटिल होने की खबरें आ रही हैं। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि वो खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। ईश्वर की कृपा से मैं ठीक और स्वस्थ हूं। मैं फिल्म केडी की शूटिंग कर रहा हूं और मेरे सीन्स को फिल्माते समय टीम ज्यादा सावधानी बरत रही है। मुझसे संपर्क करने और चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Also Read: पिता द्वारा सलमान के शादी का प्रपोजल ठुकराने पर जूही चावला ने दिया रिएक्शन