इंडिया न्यूज, New Delhi News। common wealth games-2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को पहला पदक मिला है। संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में देश की झोली में पहला पदक डाला है। बता दें कि संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है।
फाइनल के दूसरे अटेम्प्ट में हुए चोटिल
वहीं माना जा रहा है कि उनकी परफॉरमेंस देखकर लग रहा था कि वे गोल्ड मेडल जीतेंगे, लेकिन फाइनल में दूसरे अटेम्प्ट के दौरान वे चोटिल हो गए। चोट के बावजूद वे तीसरे अटेम्प्ट के लिए आए, लेकिन उनकी वो चोट और भी ज्यादा गंभीर हो गई।
चोट न लगती तो जीत सकते थे गोल्ड मेडल
आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन 21 साल के संकेत सरगर ने 55 किलो की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के फाइनल में 135 किलो के क्लीयर जर्क के साथ कुल 248 किलो वेट उठाया। पूरे देश को संकेत सरगर पर गर्व है।
मलेशिया के अनीक ने 249 किलो उठाकर जीता गोल्ड
वहीं यदि गोल्ड मेडल की बात करें तो मलेशिया के अनीक ने 142 किलो क्लीयर जर्क के साथ 249 किलो वेट उठाया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।
ये भी पढ़े : आज लिए गए संकल्प हमें 25 वर्ष में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे : मोदी
ये भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में झमाझम बारिश
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube